Tuesday, 7 August 2012

marehra indane gas sewa is full of irregularity मारहरा इंडेन गैस सेवा

सेल्स ऑफीसर की मिली भगत से मारहरा इंडेन गैस सेवा पर गोरखधंधा चल रहा है। ग्राहको व मीडियां द्वारा किए गए खुलासे के बाद २५ जुलाई को की गई जांच के बाद सेल्स ऑफीसर ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की हैं। दो हजार फर्जी कनैक्शनों की लिस्ट में से भेजे गए कुछ कनैक्शनों को कार्रवाई के नाम पर बंद करवा दिया है। उन पर भी गैस एजेंसी की संचालिका द्वारा पैसे की खूब वसूली की जा रही है। बन्द कनैक्शनों को खुलवाने के लिए गैस गोदाम पर ही बैठ कर सत्यापन किया जा रहा है और दुकानदारों के कनैक्शनों को हजार- हजार रुपए लेकर पुन: नई किताब बनाई जा रही है और सही उपभोक्ताओं को न तो कागजात ही दिए गए हैं और न हीं उनका सत्यापन किया जा रहा है जबकि आईओसी के  नियमानुसार सत्यापन का कार्य घर-घर जा कर किया जाता है।  उपभोक्ताओं के लिखित में शिकायत करने के बावजूद भी सेल्स ऑफीसर ने उनके कनैक्शनों केा सही उपभोक्ता तक नहीं पहुंचाया है। गांव के प्रधान द्वारा निवास प्रमाण पत्र व सभी तरह के दस्तावेजों को देने के बावजूद भी सही उपभोक्ताओं के कंनैक्शन नहीं खोले जा रहे हैं। संचालिका अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहीं हैं और खुलकर गैस की कालाबाजारी कर रहीं हैं।


सेल्स ऑफीसर द्वारा की गई लापरवाई क्रमश:

फर्जी कनैक्शन पर की जानी चाहिए ठोस कार्रवाई
मनमाने ढग़ से उपभोक्ताओं को परेशान करने पर भी लगना चाहिए जुर्माना
 सही उपभोक्ताओं की गैस रोकने पर भी लगता है जुर्माना

No comments:

Post a Comment