Wednesday, 22 August 2012

kalabajari of a gas silender by marhera indane gas sewa (loose system of iocl officers)

इंडियन आॅयल कोर्पोरेशन के कर्मचारियों को  मारहरा  इंडेन गैस सेवा के खिलाफ करीब पचास के आसपास मेल व कई रजिस्ट्री करने  के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।  जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। गैस एजेंसी में बढ़ती अनियमितताओं के कारण सभी उपभोक्ता परेशान है। गैस एजेंसी संचालिका ने एक ही गांव के करीब अस्सी प्रतिशत कनैक्शन बन्द कर दिए है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष भरा हुआ है और अधिकारियों को लिखित में शिकायत भी भेजी गई है लेकिन आज तक आई ओ  सी के किसी भी अधिकारी ने कोई सुनवाई नहीं की है। उन कनैक्शनों को  इसलिए बन्द किया गया है क्योंकि उन लोगों ने गैस एजेंसी द्वारा की जा रही कालाबाजारी की शिकायत आई ओ सी के आलाधिकारियों को की गई थी

1 comment:

  1. गायत्री भ्रस्टाचार के खिलाफ तुम्हारी मुहीम सराहनीय है

    ReplyDelete