Wednesday, 18 July 2012

two thousand fake connection in marhera indane gas sewa

marhera indane gas sewa (iocl)  is a frod agency.
मारहरा इंडेन गैस सेवा की संचालिका मीनेश कुमारी अपनी दंबगई व आईओसी के अधिकारियों की शय पर एजेंसी पर हजारों फर्जी कनैक्शन, भारी तादात में चला रहीं हैं जबकि संचालिका उपभोक्ताओं से अवैध धन कमाने के लिए हर दो माह में एक बार सत्यापन करातीं हैं। लेकिन आज तक एजेंसी पर चल रहे फर्जी कनैक्शन बन्द नहीं किए गए है। उपभोक्ताओं द्वारा फर्जी कनेक्शन की शिकायत इंटरनेट व लिखित में आईओसी के अधिकारियों को लगातार की जा रही हैं लेकिन आजतक उनकी शिकायतों पर एक बार भी गैस एजेंसी पर कोई कार्रवाई नही की गई है। एजेंसी पर हालात इतने गंभीर हैं कि आए दिन उपभोक्ताओं के साथ मार पीट होती ही रहती है। एजेंसी संचालिका पेशे से अधिवक्ता भी है जो कि शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ मनगंणंत कहानी बनाकर झूठा मुकददमा भी दर्ज करा देती है। न्याज नगर के विमल कुमार ने बातचीत में बताया कि वे गैस एजेंसी पर करीब चार साल से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तक मेरे गैस के कागजात बनाकर नही दिए है। जब एलपीजी पोर्टल के द्वारा उनके कनैक्शन की जानकारी ली तो पता चला कि उनके कनैक्शन पर लगातार गैस की सप्लाई की जा रही है। लेकिन गैस का एक भी सिलेंडर उपभोक्ता को नही मिला हैं। चार वर्ष पहले उन्होंने अपना कनैक्शन कराने हेतु एजेंसी पर अपने कागजाद व 3600 रुपए जमा कराए थे लेकिन उसके बाद से ही उन्हें लगातार यह कहकर टाल दिया जाता है कि अभी कनैक्शन आॅपन नहीं हुए हैं या अब बन्द हो गए हैं लेकिन उपभोक्ता का कनैक्शन उसी समय कर लिया गया था इसका खुलासा भी एलपीजी पोर्टल द्वारा हुआ है और उस कनैक्शन पर सुचारू रूप से गैस की कालाबाजारी की जा रही है। एसे बहुत से कनैक्शन हैं जिनको कि मारहरा इंडेन गैस सेवा की संचालिका ने गलत पते मारहरा गेट आदि अन्य कई पतों पर कर रखे हैं और खुलकर गैस की कालाबाजारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment