Wednesday, 25 July 2012

गैस एजेंसी की शिकायत होने पर हुई जांच (two thosand bogus connection in marhera indane gas sewa)

एटा। मारहरा इंडेन गैस सेवा के उपभोक्ता संख्या 03118 योगेन्द्र कुमार पुत्र सतीश चन्द्र पिदौरा ने आईओसी के उच्चाधिकरियों को गैस की कालाबाजारी व फर्जी कनैक्शनों के बारे में दो वर्षो से लगातार लिखित में शिकायत करने पर 25 जुलाई 2012 को सेल्स आॅफीसर द्वारा जांच की गई। जिसमें सेल्स आॅफीसर (sales officer) ने प्रमोद कुमार पुत्र दीनदयाल गिरीश चन्द्र पुत्र रामचरन चमन प्रकाश पुत्र सतीश चन्द्र सर्वेश कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र नीलिमा पत्नी अजय शंकर सक्सेना उषा पत्नी कृपा शंकर सक्सेना आदि उपभोक्ताओं के लिखित में बयान लिए जिसमें उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी की अनियमिततओं का खुलासा किया। उपभोक्ताओं से गैस कनैक्शन के लिए रुपए देने के बावजूद भी आज तक कनैक्शन नहीं दिया जबकि चार वर्ष पहले ही उक्त उपभोक्ताओं के कनैक्शन संचालिका द्वारा फर्जी तरीके से किए गए जिन पर खुलेआम गैस की कालाबाजारी की जा रही है। अब देखना होगा कि जांचकर्ता द्वारा उपभोक्ताओं के बयानों पर एजेंसी की संचालिका पर क्या कार्रवाई की जाती है।

1 comment:

  1. yes, this is the good work by iocl, this gas agency is full of bogus connection. i am also a customer of this gas agency. its true this gas agency ful of irregularity.

    ReplyDelete