एटा। मारहरा इंडेन गैस सेवा के उपभोक्ता संख्या 03118 योगेन्द्र कुमार पुत्र सतीश चन्द्र पिदौरा ने आईओसी के उच्चाधिकरियों को गैस की कालाबाजारी व फर्जी कनैक्शनों के बारे में दो वर्षो से लगातार लिखित में शिकायत करने पर 25 जुलाई 2012 को सेल्स आॅफीसर द्वारा जांच की गई। जिसमें सेल्स आॅफीसर (sales officer) ने प्रमोद कुमार पुत्र दीनदयाल गिरीश चन्द्र पुत्र रामचरन चमन प्रकाश पुत्र सतीश चन्द्र सर्वेश कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र नीलिमा पत्नी अजय शंकर सक्सेना उषा पत्नी कृपा शंकर सक्सेना आदि उपभोक्ताओं के लिखित में बयान लिए जिसमें उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी की अनियमिततओं का खुलासा किया। उपभोक्ताओं से गैस कनैक्शन के लिए रुपए देने के बावजूद भी आज तक कनैक्शन नहीं दिया जबकि चार वर्ष पहले ही उक्त उपभोक्ताओं के कनैक्शन संचालिका द्वारा फर्जी तरीके से किए गए जिन पर खुलेआम गैस की कालाबाजारी की जा रही है। अब देखना होगा कि जांचकर्ता द्वारा उपभोक्ताओं के बयानों पर एजेंसी की संचालिका पर क्या कार्रवाई की जाती है।
Wednesday, 25 July 2012
Wednesday, 18 July 2012
two thousand fake connection in marhera indane gas sewa
marhera indane gas sewa (iocl) is a frod agency.
मारहरा इंडेन गैस सेवा की संचालिका मीनेश कुमारी अपनी दंबगई व आईओसी के अधिकारियों की शय पर एजेंसी पर हजारों फर्जी कनैक्शन, भारी तादात में चला रहीं हैं जबकि संचालिका उपभोक्ताओं से अवैध धन कमाने के लिए हर दो माह में एक बार सत्यापन करातीं हैं। लेकिन आज तक एजेंसी पर चल रहे फर्जी कनैक्शन बन्द नहीं किए गए है। उपभोक्ताओं द्वारा फर्जी कनेक्शन की शिकायत इंटरनेट व लिखित में आईओसी के अधिकारियों को लगातार की जा रही हैं लेकिन आजतक उनकी शिकायतों पर एक बार भी गैस एजेंसी पर कोई कार्रवाई नही की गई है। एजेंसी पर हालात इतने गंभीर हैं कि आए दिन उपभोक्ताओं के साथ मार पीट होती ही रहती है। एजेंसी संचालिका पेशे से अधिवक्ता भी है जो कि शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ मनगंणंत कहानी बनाकर झूठा मुकददमा भी दर्ज करा देती है। न्याज नगर के विमल कुमार ने बातचीत में बताया कि वे गैस एजेंसी पर करीब चार साल से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तक मेरे गैस के कागजात बनाकर नही दिए है। जब एलपीजी पोर्टल के द्वारा उनके कनैक्शन की जानकारी ली तो पता चला कि उनके कनैक्शन पर लगातार गैस की सप्लाई की जा रही है। लेकिन गैस का एक भी सिलेंडर उपभोक्ता को नही मिला हैं। चार वर्ष पहले उन्होंने अपना कनैक्शन कराने हेतु एजेंसी पर अपने कागजाद व 3600 रुपए जमा कराए थे लेकिन उसके बाद से ही उन्हें लगातार यह कहकर टाल दिया जाता है कि अभी कनैक्शन आॅपन नहीं हुए हैं या अब बन्द हो गए हैं लेकिन उपभोक्ता का कनैक्शन उसी समय कर लिया गया था इसका खुलासा भी एलपीजी पोर्टल द्वारा हुआ है और उस कनैक्शन पर सुचारू रूप से गैस की कालाबाजारी की जा रही है। एसे बहुत से कनैक्शन हैं जिनको कि मारहरा इंडेन गैस सेवा की संचालिका ने गलत पते मारहरा गेट आदि अन्य कई पतों पर कर रखे हैं और खुलकर गैस की कालाबाजारी की जा रही है।
मारहरा इंडेन गैस सेवा की संचालिका मीनेश कुमारी अपनी दंबगई व आईओसी के अधिकारियों की शय पर एजेंसी पर हजारों फर्जी कनैक्शन, भारी तादात में चला रहीं हैं जबकि संचालिका उपभोक्ताओं से अवैध धन कमाने के लिए हर दो माह में एक बार सत्यापन करातीं हैं। लेकिन आज तक एजेंसी पर चल रहे फर्जी कनैक्शन बन्द नहीं किए गए है। उपभोक्ताओं द्वारा फर्जी कनेक्शन की शिकायत इंटरनेट व लिखित में आईओसी के अधिकारियों को लगातार की जा रही हैं लेकिन आजतक उनकी शिकायतों पर एक बार भी गैस एजेंसी पर कोई कार्रवाई नही की गई है। एजेंसी पर हालात इतने गंभीर हैं कि आए दिन उपभोक्ताओं के साथ मार पीट होती ही रहती है। एजेंसी संचालिका पेशे से अधिवक्ता भी है जो कि शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ मनगंणंत कहानी बनाकर झूठा मुकददमा भी दर्ज करा देती है। न्याज नगर के विमल कुमार ने बातचीत में बताया कि वे गैस एजेंसी पर करीब चार साल से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तक मेरे गैस के कागजात बनाकर नही दिए है। जब एलपीजी पोर्टल के द्वारा उनके कनैक्शन की जानकारी ली तो पता चला कि उनके कनैक्शन पर लगातार गैस की सप्लाई की जा रही है। लेकिन गैस का एक भी सिलेंडर उपभोक्ता को नही मिला हैं। चार वर्ष पहले उन्होंने अपना कनैक्शन कराने हेतु एजेंसी पर अपने कागजाद व 3600 रुपए जमा कराए थे लेकिन उसके बाद से ही उन्हें लगातार यह कहकर टाल दिया जाता है कि अभी कनैक्शन आॅपन नहीं हुए हैं या अब बन्द हो गए हैं लेकिन उपभोक्ता का कनैक्शन उसी समय कर लिया गया था इसका खुलासा भी एलपीजी पोर्टल द्वारा हुआ है और उस कनैक्शन पर सुचारू रूप से गैस की कालाबाजारी की जा रही है। एसे बहुत से कनैक्शन हैं जिनको कि मारहरा इंडेन गैस सेवा की संचालिका ने गलत पते मारहरा गेट आदि अन्य कई पतों पर कर रखे हैं और खुलकर गैस की कालाबाजारी की जा रही है।
लगातार दो वर्षों से उपभोक्ता निम्न बिन्दुओ पर भेज रहा है अपनी शिकायत लेकिन आईओसी के अधिकारियों के कान में नहीं रेंग रही जूं
विषय: बारबार सूचित करने के बाद भी नहीं हुइ कोई कार्रवाई
ऽ गैस एजेंसी पर चल रहे है दो हजार से भी ज्यादा फर्जी कनेक्शन जिसको साबित करने के लिए है पर्याप्त सुबूत
ऽ मनमाने ढग से चल रही है गैस की कालाबाजारी
ऽ जब जब छापे मारे गए हैं तब तब पायी गई हैं अनियमितताएं डीएम के आदेशों का भी किया गैस एजेंसी की संचालिका ने उलंघन
ऽ जिलाधिकारी के छापेमारी में मिले थे 306 सिंलेडर अतिरिक्त जिनका कहीं कोई लेखा जाखा नहीं था। साथ स्टाॅक रजिस्टर में भी नहीं थी कोई एंटी
ऽ आउटडेटिड कांटे का किया जा रहा था गैस गोदाम पर उपयोग
ऽ किया गया था गैस एजेंसी के खिलाफ मुकददमा दर्ज
लेकिन इतने सब के बाद भी नहीं हैं कोई सुधार उसी ढंग से चल रही है गैस एजेंसी
ऽ अभी भी गैस गोदाम से की जा रही है सप्लाई
ऽ नहीं किया जा रहा कैश एडं कैरी का खेल बंद
ऽ गैस एमटी की कीमत में इजाफा होने से पहले ही किया गया था गैस एजेंसी की संचालिका द्वारा किया गया था घोटाला
ऽ घोटाले में करीब सौ भरे हुए सिलेंडरों दुकानदारों को बेचा गया था
ऽ गलत ढग से किए गए थे 50 फर्जी कनैक्शन जिन कनैक्शनों पर की गई थी सीधे डीबीसी
ऽ 850 से 1250 रुपए कीमत होने से पहले किया गया था घोटाला
ऽ न्ए कनैक्शन कराने वाले उपभोक्ताओं पर जबरन थोपा जाता है गैस चूल्हा
उपभोक्ताओं के अधिकारों का खुलेआम हो रहा है हनन
गैस ण्जेंसी संचालिका एक वकील भी है जिस कारण उपभोक्ताओं के शिकायत करने पर कर देती है झूठा मुकददमा
अभी तक आईओसी द्वारा नहीं की गयी कोई भी कार्रवाई
आईओसी के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं मारहरा इंडेन गैस सेवा की कोई भी शिकायत
बार बार लिखित में व नेट द्वारा भेजी गई शिकायतों को कर दिया जाता है दरकिनार
उपभोक्ताओं में जागरुकता की कमी का उठाया जा रहा है पूरा फायदा
न्
अखबारों में छपी मारहरा इंडेन गैस सेवा की अनियमितताओं की खबरें
गैस एजेंसी पर छापा, मिलीं अनियमितताएं
दैनिक जागरण में छपी हुई न्यूज,
, 03 फरवरी 2012
एटा, निज प्रतिनिधिरू गैस एजेंसी संचालकों की मनमानी बंद होने का नाम नहीं ले रही। मारहरा गैस एजेंसी पर डीएम के आदेश के बाद भी कैश एंड कैरी व्यवस्था को बंद नहीं किया गया है। इसका खुलासा जिलापूर्ति अधिकारी के छापे के दौरान हुआ। एजेंसी पर कई तरह की अनियमितताएं पाई गई। डीएम के आदेश पर एजेंसी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दरअसल पिछले दिनों एजेंसी संचालकों की बैठक में जिलाधिकारी वाई.के. बहल ने कैश एंड कैरी व्यवस्था को खत्म कर 48 घंटे के भीतर होम डिलीवरी के निर्देश दिये थे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा था कि 1 फरवरी से होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। बावजूद इसके गैस एजेंसी संचालकों ने कैश एंड कैरी व्यवस्था को खत्म नहीं किया। लिहाजा रसोई गैस की समस्या बढ़ गई। मारहरा में जिलाधिकारी के आदेश को दरकिनार कर दिया गया। वहां पर पहले की भांति कैश एंड कैरी की व्यवस्था जारी रही। एजेंसी संचालक की मनमानी के कारण क्षेत्र के रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस की किल्लत से जूझना पड़ रहा था। मारहरा से मिल रहीं शिकायतों पर गुरुवार को प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी और डिप्टी आरएमओ नरेन्द्र कुमार ने मारहरा इंडेन गैस एजेंसी पर छापा मारा। डीएसओ को देखते ही एजेंसी पर अफरा-तफरी मच गई। एजेंसी पर 306 सिलेंडरों की कोई एंट्री नहीं मिली। स्टॉक बोर्ड और रजिस्टर में भी सिलेंडरों का लेखा जोखा नहीं मिला। इसके अलावा डीएसओ ने अनाधिकृत स्थान हनुमान चैक पर गैस का कैश एन्ड कैरी व्यवस्था के तहत वितरण पाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक सतीश चन्द्र ने एजेंसी संचालिका मीनेश कुमारी यादव के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3ध्7 के तहत रिपोर्ट कराई है। डीएसओ नरेन्द्र कुमार ने एजेंसी संचालकों को निर्देश दिये हैं कि वे जिलाधिकारी के आदेशों के अनुरूप कैश एंड कैरी व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त कर दें। 48 घंटे के भीतर होम डिलीवरी सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी एजेंसी संचालक कैश एंड कैरी व्यवस्था को करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अमरउजाला में छपी न्यूज
कनेक्शन सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली
9 दिसंबर 2011 को अमर उजाला में छपी हुई न्यूज
मारहरा। कसबाई गैस उपभोक्ता लगातार 10 वर्षों से जनपदीय प्रशासनिक अधिकारियों से कैश एंड कैरी सुविधा का लाभ पाने के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात है।
बताते चलें कि कैश एंड कैरी सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को आठ रुपये की छूट मिलती है। उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी करानी हो या गोेदाम जाकर स्वयं गैस लेनी हो जिसके लिए उन्हें चार सौ रुपये देने होते हैं। तों वहीं वर्तमान में छह हजार उपभोक्ताओं से गैस एजेंसी संचालिक कैश एंड कैरी सुविधा के तहत हर महीने पचास हजार रुपये से भी अधिक की काली कमाई कर रहे हैं । गैस कनेक्शनों के सत्यापन के नाम पर भी 50 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है।
नगला परसी अनार सिंह ने बताया कि वह 11 नबंवर को गैस लेने गोदाम गए थे वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि गैस खत्म हो चुकी है तभी अचानक दो लोग गोदाम पहुंचे और उन्होंने बिना किताब दिए 10 सिलेंडर देकर चले गए, इसको लेकर उपभोक्ता और कर्मचारी के बीच कहासुनी हुई। कर्मचारी ने उपभोक्ता से अभद्रता भी की और उसे गैस भी नहीं दी। इस तरह के मामले लगातार संज्ञान में आ रहे हैं। जमकर गैस की कालाबाजारी हो रही है जिस ओर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। एरिया सेल्स मैनेजर विकास सहदेव का कहना है कि इन मामलों की जांच कराएंगे और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी।
बाक्स
फर्जी गैस कनेक्शनों की भरमार
मारहरा (ब्यूरो)। कसबा के गैस उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी संचालिका पर फर्जी गैस कनेक्शन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के कनेक्शन के सत्यापन को लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है जबकि एजेंसी संचालिका ने स्वयं फर्जी कनेक्शन कर रखे हैं। कसबे के अतीक अहमद के अलावा भी दर्जनों कसबावासियों ने बताया कि गैस एजेंसी संचालिका ने एटा के मारहरा दरवाजा के नाम से दर्जनों फर्जी कनेक्शन किए हुए हैं। गैस एजेंसी संचालिका मीनेश कुमारी का कहना है कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गैस कनेक्शनों का सत्यापन किया जा रहा है। गैस की कालाबाजारी बिल्कुल भी नहीं हो रही है और किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं की जा रही है।
ऐसे न जाने अब तक कितनी ही बार छापेमारी हुई लेकिन आजतक कोई भी कार्रवाई स्पष्ठ रूप से सामने नहीं आई। आज तक कोई भी छापे मारी आईओसी द्वारा नही ं की गई।
मार्केंटिंग डिसीप्लेन गाइड लाइसं फोर एलपीजी 2000 के तहत दो वर्षों मंे लगातार तीन बार अनियमितताए पााए जाने पर गैस एजेंसी को टर्मिनेट करने का प्रावधान क्रमशः इस प्रकार है
पहली बार गैस एजेंसी पर पाई गई अनियमितता पर दस हजार रुपए व अन्य और जुर्माना लगाया जाता है
दूसरी बार अनियमितता पाए जाने पर 25000 हजार रुपए का हर्जाना और चेतावनी दी जाती है।
लेकिन तीसरी बार अनियमितता पाए जाने पर गैस एजेंसी को टर्मिनेट कर दिया जाता है।
लेकिन मारहार इंडेन गैस सेवा के साथ ऐसा कुछ भी नही हुआ।
आजतक आईओसी के अधिकारियों ने गैस एजेंसी के खिलाफ एक बार भी दण्डात्मक कार्रवाई नहीं की।
आए दिन उपभोक्ता टाॅलफ्री नंबर नेट व लिखित में समस्याएं भेजते हैं। लेकिन अधिकारियों के कान में जूं क्यों नहीं रेंग रही हैं।
एजेंसी पर दो वर्षों में तीन बार अनियमितताए पाए जाने पर टर्मिनेट करने का प्रावधान है और पहली दो अनियमितताओं पर जुर्माना किया जाता है।
ल्ेकिन मारहरा इंडेन गैस सेवा तो अनियमितताओं का भंडार है। फिर क्या कारण है कि गैस एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उपभोक्ता के बार बार शिकायत करने के बाद कोई जांच क्यों नहीं की जा रही है। गैस एजेंसी की संचालिका की मनमानी से एक घर के अलग अलग रहने वाले सभी उपभोक्ताओं के कनैक्शन बन्द कर दिए जाते हैं और बार बार शिकायत करने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं होती जबकि वहीं दूसरी तरफ गैस एजेंसी संचालिका के चहेतों के भाई भाभी बीबी मां बाप आदि सभी के कनैक्शन किए जाते है। तो फिर इन सबके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नही की जाती।
गैस गोदाम पर एजेंसी की संचालिका व गैस गोदाम इंचार्ज की मिली भगत से गैस की रिफलिंग की जाती है और सभी गैस सिलेंडरों में से गैस निकालकर नए सिलेंडर तैयार किए जा रहे हैं। फिर भी इतने बडे कारनामों को अंजाम देने वाल संचालिका के खिलाफ क्यो नहीं हो रही कोई कार्रवाई।
हालत कुछ इस प्रकार गंभीर है कि शिकायतकर्ता के शिकायत पहुंचते ही कर दिया जाता है संचालिका को सूचित
अर्थात इनके तार उपर तक जुडे हुए है। शायद इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)