Friday, 17 February 2012

NGO - पं स्वं श्री रामचरन दीक्षित जनकल्याण सेवा संस्थान

IF YOU ARE INTERESTED IN THAT NGO
contact me_____ yogendra1dixit@yahoo.in

1. Poor, orphans, elderly people and for the welfare of helpless self-sufficient for the government to run various welfare schemes being implemented with financial support and access to village and free through technical training / matches to make them self-supporting and self-reliant and shelter them literate and illiterate people to set up a literacy program on the literacy and to establish a special scholarship.
2.and awareness camps organized from time to time.
3. Citizens and to raise social awareness through advertising posters, banners, etc. and suggest measures to avoid AIDS and Hepatitis and AIDS Brks effective efforts to curb.
4. Institution for the children to make them self-sufficient and self reliant free technical and vocational, medical education and training by giving up Unhenatm to qualified citizens to cooperate in developing and Rasht.
5. In areas of central and state government run by Social Welfare Department and related departments to implement various schemes to provide contact and support....
6. The purpose of the institution from time to time, cultural programs, seminars, health camps, awareness camps, art exhibition and free non-formal education programs, adult education program on Child Labour Prohibition poverty eradication program.
7.to propagate.
8.and to computer education and training of scientific disciplines.
9. The current system, according to the students of the institution to provide education and medieval cuisine.
10. Dowry-free mass marriages of poor girls of the society to organize and to impel deserted and widows remarried.
11. The plans for the treatment of disabled run by the government to help and to provide free hospital.
12. In order to reduce environmental pollution to balance Bnnaie to plantation and nursery establishment and empty and barren Bhumipr Usr lying to the government and through the dense Vrikshikrn Vnkrna promotion.
13. Under food processing and food processing to packing fruit treatment under the protection of natural items to make dinner.
14. Institution for the benefit of citizens in rural areas, library, reading room, Kreedhaly hostel and provision of disabled and child labor school and community centers, animal hospitals and other charitable institutions, educational institutions, hospice organizations free dispensary building and operating systems Vddhasrm orphanage up. Food, clothing and medical books for poor and disabled facilities, ambulance, etc. Free Uplbdha.
16.Carpet, Dranig painting, arts training and shorthand typing and computer training, hardware, software, Internet, electric, electronics, fashion Dijaynig, etc. I am trained and self-making and awareness of them.
17. Deaf blind leprosy patients and open society such as the required Viklagon and destitute poor to work for the welfare of elderly persons and children of the Ashram orphanage and old age free to establish
18. For development of poor and orphaned people and Picden Central and State Government departments concerned Ministries like the Ministry of Health and Family Welfare, Women's Fund UNICEF HUDCO, Child Development, CAPART, Naward Naurad Award, Suda, Duda, Sidvi, National Women's Welfare Corporation, National Bal Bhavan, Ministry of handmade textile crafts, Ministry of Environment, Srmmntraly, Rajivgadhi Foundation, World Swasthesngtn Science and Technology Council, etc. emanating from the financial support by running various welfare schemes and programs to citizens of all round development.
20. Districts in other cities under the body of this organization is to provide features such as opening new Upasmitiyo.
21.State Government / Government of India was allowed to operate as well as cramps.


1. निर्धन ,अनाथ ,असहाय लोगों एवं वृद्धजनों के कल्याण हेतु आत्म निर्भर बनाने हेतु सरकार के वित्तीय सहयोग से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को चलाना व सुलभ ग्रामोद्योग एवं नि:शुल्क तकनीकि प्रशिक्षण देकर/ दिलाकर उन्हें स्वावलम्बी एवं आत्म निर्भर बनाना तथा उनके आश्रय स्थल की स्थापना करना एवं निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने हेतु साक्षरता साक्षरता कार्यक्रम चलाना तथा विशेष छात्रवृत्ति की स्थापना करना।
2 . नागरिकों के सर्वागीण विकास हेतु शहरी एवं ग्राम्य क्षेत्र के पिछड़े एवं मलिन बस्तियों में स्वछता ,साक्षरता परिवार नियोजन मातृ शिशु पोषण महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम बालटीकाकरण कार्यक्रमों आदि को चलाया व शिक्षा केन्द्रों की स्थापना करना तथा उनके कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं की उन्हें जानकारी देना एवं समय समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजक करना।
3. नागरिकों में सामाजिक जनचेतना जागृत कराना एवं विज्ञापन पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से एडस् एवं हैपेटाइटस के बचने के उपाय सुझाना एवं एड्स से प्रभावी अंकुश लगाने का भरकस प्रयास करना।
4.  संस्था का उद्देश्य बच्चों को स्वावलम्बी एवं आत्म निर्भर बनाने हेतु उन्हे नि: शुल्क तकनीकि एवं व्यावसायिक ,चिकित्सकीय शिक्षण प्रशिक्षण देकर उन्हेंआत्म निर्भर एवं योग्य नागरिक बनाना व राष्ट विकास में सहयोग करना।
5. कार्यक्षेत्र में केन्द्रीय एवं राज्य सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करना एवं सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क स्थापित कर सहयता प्रदान करना।
6. संस्था का उद्देश्य समय समय पर सास्कृतिक कार्यक्रमों ,गोष्ठियों ,स्वास्थ्य रक्षा शिविर जनजागृति शिविरों कला प्रदर्शनी का आयोजन करना तथा नि:शुल्क प्रौढ़ शिक्षा अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रमों बालश्रम उन्मूलन कार्यक्रम गरीबी उन्मूलन मद्य निषेध कार्यक्रम चलाना।
7.  देश विदेश एवं प्रदेश की समान उद्देश्य वाली संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित करना एवं उनका सहयोग करना एवं ऐसी संस्थाओं के विकास हेतु संस्थाओं से सहयोग प्राप्त कर समाज विकास हेतु विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम चलाना एवं संस्थाओं के विकास हेतु पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन कर उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार देना।
8. संस्था का उद्देश्य शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास हेतु कार्यक्रम में प्राइमरी से लेकर जूनियर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट तथा आवश्यकतानुसार महाविद्यालय तक के विद्यालयों मदरसा औद्योगिक प्रशिक्षण देकर एन टी टी आदि की स्थपना कर अन्य का ज्ञान उपलब्ध कराना कम्प्यूटर के माध्यम से कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की तरफ अग्रसर करना व कम्प्यूटर के वैज्ञानिक विषयों की शिक्षा व प्रशिक्षण करना।
9. संस्था का उद्देश्य छात्राओं को वर्तमान पद्धति के अनुसार शिक्षा तथा मध्यकालीन भोजन की व्यवस्था करना।
10. समाज की निर्धन कन्याओं का दहेज रहित सामूहिक विवाहों का आयोजन कराना और परित्यक्ताओं व विधवाओं को पुर्नविवाह हेतु प्ररित करना।
11. विकलांगो के उपचार हेतु सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं में सहायता प्रदान करना एवं निशुल्क चिकित्सालय की व्यवस्था करना।
12.  पर्यावरण सन्तुलन बननाये रखने प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कराना एवं पौधशाला की स्थापना करना एवं खाली एवं उसर पड़े बंजर भूमिपर सरकार के माध्यम से सघन वृक्षीकरण करना एवं वनकरणा को बढ़ावा देना।
13. खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत फलों के संरक्षण प्रशोधन पैकिंग करना व खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत आने वाली प्राकृतिक वस्तुओं को खाने योग्य बनाना।
14. संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की सुविधा हेतु पुस्तकालय, वाचनालय, क्रीड़ालय छात्रावास एवं विकलांग तथा बाल श्रमिक विद्यालय की व्यवस्था करना एवं सामुदायिक केन्द्रों , पशु चिकित्सालय एवं अन्य धमार्थ संस्थानों संस्थाओं शिक्षा संस्थानों धर्मशाला नि:शुल्क औषधालय वद्धाश्रम अनाथाश्रम का निर्माण व संचालन व्यवस्था करना। निर्धन व विकलांगों के लिए पुस्तक भोजन वस्त्र एवं चिकित्सा एम्बुलेंस आदि की सुविधा नि:शुल्क उपलब्धहै।
15. अल्पसंख्यकों को शैक्षिक पिछडेपन को दूर करना एवं अल्पसंख्यक समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न होने करना शासन द्वारा अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली सुविधओं तथा कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना ।
16.  केन्द्रीय एवं राज्य सरकार निगम बोर्ड सम्बन्धित विभागों के सहयोग से युवक युवतियों के कल्याण हेतु व उन्हें आत्मनिर्भर व स्वाभलम्बी बनाने हेतु व उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु सुलभ रोजगार परक प्रशिक्षण जैसे -सिलाई, कड़ाई, बुनाई ,कताई, हस्तशिल्पकला, वास्तुकला, दस्तकारी, दरी कालीन, ड्रांइग पेटिंग , कला प्रशिक्षण तथा टंकण आशुलिपि एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर ,इन्टरनेट ,इलैक्ट्रिक, इलैक्ट्रोनिक्स ,फैशन डिजायनिग,ं आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा उनमें जागरूकता पैदा करना।
17. समाज के अपेक्षित जैसे अन्ध कुष्ठ रोगी व मुक्त बधिरों विकलागों व निराश्रित लाचार वृद्धजनों के कल्याण के लिए कार्य करना तथा बाल आश्रम अनाथालय एवं वृद्धाश्रम की नि:शुल्क स्थापना करना
18. निर्धन एवं अनाथ लोगों व पिछडें क्षेत्रों के विकास हेतु केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के सम्बन्धित विभागों मंत्रालयों जैसे स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय यूनीसेफ हडको महिला कोष, बाल विकास विभाग, कपार्ट , नावार्ड आवार्ड नौराड , सूडा,डूडा ,सिडवी , राष्टीय महिला कल्याण निगम ,राष्टीय बाल भवन वस्त्र शिल्प हस्त मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, श्रममंत्रालय, राजीवगाँधी फाउण्डेशन, विश्व स्वास्थ्यसंगठन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद आदि के वित्तीय सहयोग से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का चलाकर नागरिकों का सर्वागीण विकास करना।
19. आश्रित महिला और अनाथ बच्चों के कल्याण हेतु समय समय पर विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम चलाना,आगनवाडी बालबाडी, नारी निकेतन, प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम सांस्कृतिक कला केन्द्रों, बाल श्रमिक के उत्थान के लिए श्रमिक विद्यालय की स्थापना कर उनके उत्थान हेतु कार्य क रना।
20. इस संस्था के अन्तर्गत विभिन्न शहरों जिलों में इस संस्था की नई उपसमितियॉ खोलकर इस प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराते है।
21. यह है कि राज्य सरकार / भारत सरकार की विधि द्वारा स्थापित बोर्डों /विश्व विद्यालयों द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों उपाधियों हेतु प्रदान किए जाने वाले प्रमाणपत्रों को न प्रदान किया जाएगा और न ही ऐसे ही पाठ्यक्रम बिना सरकार /भारत सरकार किया जाएगा और न ही ऐसे पाठ्यक्रम बिना राज्य सरकार / भारत सरकार की अनुमति के संचालित ही किये ही जाएगें।

No comments:

Post a Comment