Tuesday, 4 September 2012

इनसे सीखे कैसे की जाती है दबंगई

मीनेश कुमारी मारहरा इंडेन गैस सेवा की प्रोपराइटर पेशे से एक अधिवक्ता भी हैं इनका काम लोगों से अपनी गैस एजेंसी में धन लगवाना और धन वापसी के नाम उसके व उसके परिवारीजनों जहां तक के उसके रिश्तेदारों पर झूठें मुकददमें लगाना। वो ऐसा उक्त इंसान पर दबाव बनाने की नीयत से करती हैं। मीनेश कुमारी कोर्ट के द्वारा 156;3 से मुकददमा दर्ज करती हैं और इलाका पुलिस को पैसे देकर अपने मनमाफिक चार्ज शीट लगवा देंती हैं। मीनेश कुमारी ऐसा तब तक करती है जब तक सामने वाले को मजबूर होकर उनके सामने हाथ पांव न जोडने लगे। और धन वापसी तो दूर उसको धन देकर छुटकारा न मांगने लगे।ऐसा नै करने वाले के खिलाफ मीनेश कुमारी लगातार झूठी व मनगंणत कहानी बनाकर कोर्ट द्वारा मुकददमे लगाती हैं जब तक वो पूरी तरह से जिला बदर न करवा दें। ऐसे उन्होंन एक साथ नहीं बल्कि बींसियों लोगों के साथ कर चुकी हैं। मीनेश कुमारी एक अविवाहित 57 साल की महिला है और उसके भतीजे भतीजियां सभी हैं। मीनेश कुमारी अपने सगे भतीजों से भी 27 सालों से प्रोपर्टी को लेकर केश लड रही है। मीनेश कुमारी लगातार लोगों को अपना शिकार बनाती है। ऐसा ही बाकया लगातार योगेन्द्र कुमार व उनके परिवार व उनके रिश्तेदारों के साथ करती चली आ रही हैं। मीनेश कुमारी ने सन् 2012 में ही कोर्ट द्वारा कभी लूटपाट का तो कभी धमकी का तो कभी गालीगलौज का मुकददमा कोर्ट के द्वारा लगाने का प्रयास कर रहीं हैं। जबकि इस सन्दर्भ में योगेन्द्र कुमार लगातार तार द्वारा शासन प्रशासन को सूचित करते चले आ रहें हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्योकि मीनेश कुमारी ने बईमानी कर व गैस की कालाबाजारी कर इतना धन कमा लिया है कि वो पुलिस व इंडियन आॅयल के कर्मचारियों का मुंह आराम से बन्द कर देती है। कई सालों से गैस की काला बाजारी व फर्जी कनैक्शनो को लेकर शिकायत करने के बावजूद  भी आज तक गैस एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही ंकी गई मतलब स्पष्ट  है। यही हाल इलाका पुलिस का है मीनेश कुमारी ने योगेन्द्र कुमार के साथ अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट की और उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की लेकिन इलाका पुलिस ने न तो उनकी एफआईआर लिखी और कोर्ट द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी योगेन्द्र कुमार से पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया और उनके मुकददमें केा शुरू करने से पहले ही उस पर एफआर लगा दी और मामले को खत्म करने की कोशिश की।

हम इनके द्वारा प्रताडित लोगों के बारे में भी आपको और बताएंगे

अगर आपकी भी कोई ऐसी स्टोरी हैं तो आप हमसे शेयर कर सकते हैं हमसे संपर्क करने के लिए मेल करें 4medianews@gmail.com